vivo v29e 5g smartphone, दोस्तों आज फिर एक बार लेके अया हूँ बेहतरीन स्मार्टफोन जिसकी डिमांड और दूसरी कॉम्पनी से काफी हद तक ज्यादा है वीवो के फोन्स काफी पसंद किए जातए है और क्यूँ न किए जाए दोस्तों उनके डिजाइन और कैमरा फीचर्स काफी यूनीक कम बजट में परम सुख देते है मतलब खतरनाक यूजर इक्स्पीरीअन्स देते है वीवो के कई फ्लैग्शिप स्मार्टफोन्स के बारे में पहले से लिख चुका हूँ अगर आपका बजट ज्यादा है और प्रीमियम फ्लैग्शिप स्मार्टफोन्स में रुचि रखते है तो एक बार इसे जरूर पढे vivo t2 pro मोबाईल।
vivo v29e 5G smartphone cameras
वीवो ने इस स्मार्टफोन में ड्यूल एडवांस्ड कैमरा सेटअप दिया है जिसमे प्राइमेरी कैमरा आपको 64 मेगापिक्सेलस शानदार OIS हाइ टेक फीचर autofocus वाइड ऐंगल + 8 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल कैमरा HDR सपोर्ट के साथ LED फ्लैश दिया है।
सेल्फ़ी के लिए 50 मेगापिक्सेलस धुआधार वाइड ऐंगल कैमरा टाइम लेपसिंग, supermoon, high resolution मॉडस के साथ मिलता है।
vivo v29e 5G smartphone Display
Vivo ने इस स्मार्टफोन में बेहद खूबसूरत sleek, slimmest, unique प्रीमियम डिजाइन के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर वर्क करने वाली 3D curved 6.78 इंचेस डिस्प्ले जो 1.07 बिलिऑन कोलोरस प्रडूस करती है ।
इसमे 2400 X 1080 अल्ट्रा क्लेयर फुली hd+ रेसोल्यूशन 1300 निट्स पीक ब्राइट्निस के साथ मिल जाती है भाईसाहब क्या कमाल का viewing experience देती है।
vivo v29e 5G smartphone processor performance
परफॉरमेंस को हाइ लेवल का बनाए रखने के लिए Qualcomm Snapdragon 695 2.2GHZ 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है इसमे आपको टॉप परफॉर्मीनग बिना लेगीनग मखहन जेसा स्मूद परफॉरमेंस मिल जाता है साथ ही यह पूरा सिस्टम Funtouch OS 13 Global पर वर्क करेगा जो एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड है।
देखो जितना अच्छा बेंचमार्क स्कोर हो उतना ही अच्छा डिवाइस पर्फॉर्म कर पाता है इसमे vivo v29e 5G smartphone antutu score 447351 का मिलता है।
vivo v29e 5G smartphone storage ROM
Vivo ने इस मोडेल में कलर चैन्जिंग यूनीक तकनीक वाले dazzling colors जिसमे artistic blue और artistic red जेसे दो कलर वेरियंटस दिए है इसमे स्पेस स्टॉरिज की बात करें तो 8 GB रेम + 128 GB स्टॉरिज और 8 GB रेम + 256 GB स्टॉरिज स्पेस वाले दो जबरदस्त प्रीमियम लूकिंग फोन्स मिलते है।
इसमे आपको LPDDR4X टाइप की आधुनिक तकनीक वाली रेम दी गई है और 1 tb तक का Expandable memory जिसका इस्तेमाल MICROSD से किया जा सकता है।
vivo v29e 5G smartphone battery capacity
धमाकेदार चार्जर के साथ जानदार नॉन रिमोवबल 5000 mAh की लार्जर कपैसिटी वाली बैटरी मिलती है जो की 44 वाट के turbo फास्ट चार्जर USB TYPE C केबल के साथ मिलती है। और भी कई बेहतर फीचर्स जेसे bluetooth 5.1 आधुनिक लैटस्ट टेक वाला और WIFI 5 Ghz सपॉर्टिड मिलता है।
vivo v29e 5G smartphone price in india
वीवो ने इस फोन के परफॉरमेंस को बेहतर बनाए रखने के लिए कई हाइ टेक सेंसोर्स जेसे Acclerometer, Ambient लाइट सेन्सर, प्राक्सिमिटी, E compaas, इन डिस्प्ले फिंगरप्रीनट सेन्सर और gyroscope जेसे सेन्सर इनबिलट किए है जो यूजर एक्सपेरेंस को और आसान बना देते है।
vivo v29e 5g smartphone back covers लेना चाहते है तो फ्लिपकार्ट, meesho पे केवल 99 रुपये से खरीद सकते है पर अगर आप यूनीक customised कोवर्स लेना चाहते है तो casekaro साइट पे जाके बनवा सकते है।
Vivo ने इस स्मार्टफोन को इसके फीचर्स के मुताबिक मीडीयम रेंज रखा है इसके शुरुआती मोडेल की कीमत जिसमे 8 GB रेम + 128 ROM वाले की प्राइस 25,999 रुपये रखी है और 256 GB ROM 28,999 रुपये है जिसमे 2000 रूपए डिस्काउंट मिल रहा है।
डिस्काउंट लेने के लिए आपके पास SBI, HDFC, ICICI बाँकक क्रेडिट कार्ड्स होना जरूरी है दोस्तों और केवल 914 रुपये प्रति महिना NO COST EMI पर भी खरीद सकते है ज्यादा जानकारी के लिए ए कॉमर्स साइट पर जाए।