Oneplus 12r price in india हैलो दोस्तों आज बात करने oneplus के मोस्ट underrated स्मार्टफोन 12r के बारें में यह स्मार्टफोन 6 जनवरी को ही लॉन्च हो गया था इसमे दो कलर वेरियंटस Iron Gray और Cool Blue जेसे कलर ऑप्शन मिलते है।
Flipkart और Amazon की साइट्स पर सेल चलने के कारण इसमे Discount मिल रहा है चलिए जानते इसके स्पेसिफिकैशनस, फीचर्स और डिस्काउंट प्राइस के बारें में।
oneplus 12r Smartphone feature highlights
Smartphone | Oneplus 12r 5G Smartphone |
Storage | 8 GB RAM + 128 GB Storage 8 GB RAM + 256 GB storage 16 GB RAM + 256 GB storage |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 |
Battery | 5500 MAh |
Rear Camera | 50 MP+ 8 MP +2 MP |
Front Camera | 16 Mp |
Display | 6.78 inches LTPO AMOLED ProXDR Display |
OS System | Android 14 v |
oneplus 12r smartphone full Specifications
दमदार टॉप परफॉर्मीनग Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर जो गेमिंग को स्मूद और बिना लेग किए आसानी से चला सकता है oneplus कॉम्पनी ने इसमे 12 GB रेम और 8 GB रेम जेसे दो वेरियंट मोडेलस दिए है gamers के लिए फोन काफी अच्छा रहने वाला है।
20 X Digital Zoom, Starry Mode, Custom watermark, HDR Mode, EIS Support, Hi-Res Mode, Nightscape, Retouching और Ultra Steady Mode जेसे कई प्रीमियम DSLR Camera फीचर्स मिलते है जो सिर्फ एसे फ्लैग्शिप फोन्स में पाए जाते है।
Camera Quality
DSLR जेसे कैमरा क्वालिटी देखने को मिलती है रियर साइड पर मैन कैमरा 50 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल Sony IMX 890 OIS सपोर्ट के साथ, 8 मेगापिक्सेलस अल्ट्रा वाइड ऐंगल Sony IMX 355 सेन्सर और 2 मेगापिक्सेलस 4 Cm MACRO Lens जेसे 3 एडवांस्ड प्रीमियम कैमरा सेटअप मिलता है।
सेल्फ़ी के लिए 16 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल फ्रन्ट कैमरा दिया है, अल्ट्रा HD 4K विडिओ रिकॉर्डिंग 2160 X 3840 रेसोल्यूशन साथ में dual video recording, Ultra Steady Video, Bokeh Portrait Video जेसे फीचर्स मौजूद है।
Display Type
Oneplus कॉम्पनी ने इसमे शानदार 6.78 इंचेस की बड़ी सी AMOLED ProXDR डिस्प्ले दी है LTPO पैनल के साथ जो Fully HD पंच होल के साथ दी गई है, इसमे 2780 X 1264 पीक्सेल्स डिस्प्ले रेसोल्यूशन जोकी 4500 निट्स पीक ब्राइट्निस और 450 PPI पीक्सेल्स डेंसीटी के साथ मिलती है।
इस शानदार डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए Corning Gorilla GLass Victus 2 Protection दिया गया है, HDR 10+ सपोर्ट के साथ इसमे तगड़ी 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलती है दोस्तों जो काफी अछि विसयूलस देती है ।
Processor performance
वनप्लस कंपनी ने लाजवाब Flagship level टॉप परफॉरमेंस Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 5G प्रोसेसर दिया है जो Adreno 740 Gpu और OxygenOS 14 Operating सिस्टम पर वर्क करेगा।
Storage space
गेमिंग और यूसर एक्सपेरैंस को स्मूद बनाने के लिए एडवांस्ड LPDDR5X टाइप रेम दी गई है और इसमे 8 GB रेम, 12 GB रेम और 16 GB रेम के साथ 128 GB और 256 GB इन्टर्नल स्टॉरिज स्पेस मिलते है।
यह भी पढिए :
Battery standby
जानदार लाइफ स्पैन वाली 5500 Mah की बड़ी सी बैटरी नॉन रिमोवबल दी गई है जो USB TYPE C केबल वाले धमाकेदार 100 watt SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है केवल 26 मिनट में यह चार्जर 100 % फूल चार्ज कर देगा और फिर 17 घंटे तक यूट्यूब स्ट्रीमिंग का मज्जा ले सकते है दोस्तों।
AnTuTu Score
Flagship प्रेमियम स्मार्टफोन होने के कारण इसका परफॉरमेंस भी जबरदस्त रहने वाला है क्योंकि इसमे 232,053 CPU स्कोर, 606,671 GPU स्कोर और ओवरॉल परफॉरमेंस Oneplus 12r Antutu Score 1,240,474 मिलता है।
Back Covers
देखो बैक कोवर्स की बात करें तो Bewakoof साइट पर या Casekaro साइट पे प्रीमियम Oneplus 12r Back Covers खरीद सकते है यह एक से एक यूनीक डिजाइन मिल जाएंगे।
oneplus 12r genshin impact edition
oneplus ने अपने 16 GB Rem वाले टॉप मोडेल का प्रीमियम वर्ज़न को genshin impact edition नाम दिया है यह कस्टम गिफ्ट बॉक्स के साथ मिलता है साथ में Keqing themed Custom phone case, Phone Stand, Chibi Stickers फुली customized UI और प्रीमियम electro Violet Colorway थीम के साथ यह फोन मिलता है।
oneplus 12r price in india with Discount + Offers
दोस्तों अगर आप एक अच्छा फ्लैग्शिप प्रमियम परफॉरमेंस वाला गेमिंग स्मार्टफोन लेना चाहते है तो यह स्मार्टफोन एक अच्छा ऑप्शन है।
इसके प्राइस की बात करें तोह इसके बेस मोडेल 8 Gb रेम + 128 Gb स्टॉरिज की कीमत 39,999 रुपये है जबकि 8 Gb रेम + 256 Gb स्टॉरिज की कीमत 42,999 रुपये रखी गई है और टॉप मोडेल 16Gb रेम + 256 GB स्टॉरिज वाले वेरियंट की कीमत 45,999 रुपये है दोस्तों ।
Discount + Offers के बारें में बताऊ तो ICICI, HDFC Bank Credit Cards पर इन्स्टेन्ट 2500 रुपये का Discount मिल जाएगा और आप इसे आसानी से 4223 प्रति महीना के NO COST EMI पर अपना बना सकते है।