5500 MAh बैटरी और 256 GB स्टॉरिज के साथ लॉन्च हुआ शानदार oneplus nord CE 4 5G smartphone

oneplus nord CE 4 5G launch date in india, आज में इस लेख के माध्यम से बताऊँगा की oneplus कॉम्पनी ने हाल ही में अपना तगड़ा 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो की भारतीय बाजारों में तहलका मचा रहा है वेसे देखा जाए तो स्मार्टफोनस में केवल तीन ही ब्रांडेड कॉम्पनीय है जिसमे Samsung, Apple ओर Oneplus शामिल है।

वनप्लस के इस स्मार्टफोन में लाजवाब फीचर्स दिए गए है 128 Gb इन्टर्नल स्टॉरिज और 256 GB इन्टर्नल स्टॉरिज जेसे दो वैरियंट मिलते है साथ ही अल्ट्रा फास्ट चार्जर भाईसाहब पूरे 100 वाट का दिया गया है। इसमे फ्लैग्शिप लेवल PROXDR Display दी गई है जो 2160 हर्ट्ज PWM डिमिंग के सपोर्ट के साथ आती है।

oneplus nord CE 4 5G smartphone highlights

SmartphoneONEPLUS NORD CE 4 5G
Storage 8 GB RAM + 128 GB Storage
8 GB RAM + 256 GB storage
Processor Qualcomm Snapdragon 7s Gen3
Battery5500 mAh
Rear Camera50 MP+8 MP
Front Camera16 Mp
Display6.78 inches AMOLED Fully HD+Display
OS SystemAndroid 14 v

oneplus nord CE 4 5G smartphone specifications

one plus nord CE 4 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमे Infrared Blaster, Gravity sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Pedometer, indisplay optical Sensor जेसे कई एडवांस्ड सेंसर्स मिलते है। Noise cancelleation support के साथ Aqua Amazing Display दी गई है जिसमे IP54 स्प्लैश प्रूफ और डस्ट प्रूफ डिस्प्ले मिलती है।

oneplus nord ce 4 5g
oneplus nord ce 4 5g

Camera setup

देखा जाए तो Oneplus जाना ही कैमरा क्वालिटी के कारण है पर आपको बात दूँ की इसमे रियर साइड पर ड्यूल एडवांस्ड टेक कैमेरा सेटअप मिलता है जिसमे 50 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल SONY LYT600 सेन्सर के साथ, 8 मेगापिक्सेलस अल्ट्रा वाइड ऐंगल SONY IMX355 के साथ दो केमेरे मिलते है । जिसमे 20 X डिजिटल जूमीनग images और 10 X डिजिटल ज़ूम फॉर विडिओ रिकॉर्डिंग मिलता है।

फ्रन्ट कमेरे की बात करें तो सेल्फ़ी के लिए 16 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल कैमेरा दिया गया है जो RAW HDR Algorithm प्रेमियम फीचर्स के साथ इनबिलट है । ICE 2.0, Portrait Mode 2.0, OIS सपोर्ट के साथ साथ 4K विडिओ रिकॉर्डिंग, सुपर स्लो मोशन, Time Lapsing, HI-Res Mode, Bright HDR Video mode जेसे प्रीमियम फीचर्स मिलते है ।

display Quality

Samsung कॉम्पनी की बेस्ट डिस्प्ले 6.78 Inches Fully HD+ Fluid AMOLED पंच होल नाच के साथ डाली गई है जो की IP54 वाटर एण्ड डस्ट रीज़िस्टन्ट है और 1 Billion Vivid colors प्रडूस कर सकती है इसके साथ 394 Ppi पीक्सेल्स डेंसीटी PRoXDR डिस्प्ले टेक्नॉलजी जोकी आधुनिक विविड डीटैलस कैप्चर करती है।

1100 nits का पीक ब्राइट्निस जी की फ्लैग्शिप लेवल है और 2412 X 1080 पीक्सेल्स का डिस्प्ले रेसोल्यूशन HDR 10+ सपोर्ट के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट दी गई है।

processor

Flagship LEvel परफॉरमेंस देने के लिए Oneplus ने इसमे Qualcomm Snapdragon 7s Gen3 फास्ट एण्ड स्मूद पेरफॉर्मीनग 5G प्रोसेसर दिया है Adreno 720 का GPU और TUV SUD 2 साल फ्लूअन्सी रेटिंग मिलता है रेम टाइप LPDDR4x है और 2.63 Ghz OctaCore 4 NM चिपसेट मिलती है जो की OXYGEN OS जो Android 14 V ऑपरेटिंग सिस्टम के सपोर्ट पे वर्क करती है।

storage

स्टॉरिज या स्पेस की बात करें तो इसमे आपको बेस मोडेल 8 GB RAM + 128 GB Storage का जबकि टॉप मोडेल 8 GB RAM + 256 GB storage जेसे दो वेरियंट मिलते है microsd का सीटेमाल करके आप 1 TB तक मेमोर स्पेस इक्स्पैन्ड कर सकते है और स्टॉरिज टाइप UFS 3.1 है दोस्तों।

यह भी पढिए :

battery backup

जानदार दमदार और धुआँदार 100 watt SUPERVOOC अल्ट्रा फास्ट चार्जर दिया गया है जो केवल 28 मिनट्स में 100 % फूल चार्ज कर देगा और 5500 mah की बड़ी सी बैटरी 4 एयर्स लाइफ्स्पैन के साथ मिलती है कॉम्पनी का दावा है की केवल एकबार चार्ज करने पर 16.6 घंटे तक यूट्यूब स्ट्रीमिंग, 15.2 अवर्स तक इंस्टाग्राम स्कोरलिंग और 44.5 घंटे तक म्यूजिक चल सकती है ।

oneplus nord CE 4 5G smartphone price in india

इसमे आपको दो कलर वेरीयन्त कॉम्पनी के और से दिए जातए है जिसमे Celadon Marble जोकी स्काइ ब्लू है और Dark Chrome जोकी लाइट ब्लैक है, बात करें प्राइस की तो इसके बेस मोडेल 8 GB RAM + 128 GB Storage की कीमत 24,998 रुपये रखी गई है जबकि टॉप मोडेल 8 GB RAM + 256 GB storage की प्राइस 26,999 रुपये है।

Discount चाहिए तो HDFC Bank या IDFC बैंक क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है जिसपे 1500 रुपये तक का डिस्काउंट आसानी से मिल रहा है दोस्तों और मात्र 1507 रुपये के NO COST EMI पर आप इसे घर लेके आ सकते है ।

तो दोस्तों अगर यह लेख पढ़ने के बाद आपको यह शानदार स्मार्टफोन अच्छा लगा है तो अभी जाके इसे अनलाइन साइट पर खरीद सकते है क्योंकि अभी डिस्काउंट और ऑफफर्स चल रही है ज्यादा जानकारी के लिए इकॉममर्स साइट पर जाए और इस जानकारी को शेयर जरूर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top