vivo y200e 5g price in india : full specifications and review

vivo y200e 5g price in india, दोस्तों अगर आप भी नया 5G स्मार्टफोन लेने का सोंच रहे है और अगर आपको कम बजट में प्रीमियम फीचर वाला स्मार्टफोन चाहिए तो आपको एक बार यह vivo y200e जरूर देखना चाहिए।

यह स्मार्टफोन काफी लोकप्रिय और डिमांड में होने के कारण अभी Vivo की ऑफिसियल वेबसाईट पर सोल्ड आउट हो गया है पर Flipkart और Amazon पे डिस्काउंट प्राइस और ऑफफर्स के साथ मिल रहा है ।

vivo y200e 5g launch date in India की बात करें तो यह धमाकेदार स्मार्टफोन 22 February 2024 को ही लॉन्च हो गया था और तब से ही काफी डिमांड में है ।
तो चलिए जानते है vivo y200e 5g price in india, फूल स्पेसिफिकैशन और फीचर्स के बारें में ।

vivo y200e 5g specifications

वीवो कंपनी ने इस 5G स्मार्टफोन में दमदार Qualcomm snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, स्टाइलिश प्रीमियम लुक डिजाइन ड्यूरेबल इको फ़ाइबर लेदर फिनिश दिया गया है। 6.67 inches की बड़ी डिस्प्ले पंच होल और अल्ट्रा स्लिम डिजाइन के साथ दी है flicker sensor के साथ डूल कैमरा सेटअप दिया गया है।

vivo y200e 5g camera setup

वीवो ने इस स्मार्टफोन में रियर की साइड ड्यूल कैमरा सेटअप जिसमे 50 मेगापिक्सेलस का मैन कैमरा, सेकन्डेरी कैमरा 2 मेगापिक्सेलस का मिलता है साथ ही continous shooting, digital zoom, HDR और ISO कंट्रोल जेसे प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलते है ।
4K रिकॉर्डिंग 8150 X 6150 पीक्सेल्स के इमेज रेसोल्यूशन के साथ मिलता है और सेल्फ़ी के लिए फ्रन्ट कैमरा 16 मेगापिक्सेलस का 1920 X 1080 रेसोल्यूशन के साथ दिया गया है ।

vivo y200e 5g display quality

इसमे 6.7 इंचेस की बड़ी सी AMOLED डिस्प्ले पंच होल के साथ दी गई है जिसमे 1800 निट्स तक की पीक ब्राइट्निस यान ईकी कड़ी धूप मे भी आप याची तरह से डिस्प्ले से देख पाएंगे ।

1080 X 2400 फुली hd+ रेसोल्यूशन 395 PPi पिक्सेल डेन्सिटी और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट सपोर्ट देखने को मिलता है जिस से की बेहतर यूजर एक्सपेरैंस देखने को मिलता है ।

vivo y200e 5g processor

लाइट सेन्सर, प्राक्सिमिटी सेन्सर, accelerometer, गयरोस्कोप जेसे सेन्सर के साथ धमाकेदार फास्ट परफॉरमेंस वाला Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 वह भी 2.2 ghz OctaCore प्रोसेसर मिलता है । 4 Nm चिपसेट के साथ यह बहोत लो पोएर कन्सम्शन और अल्ट्रा स्मूद गेमिंग एक्सपेरियन्स देता है ।

Adreno 613 का Gpu और Funtouch OS का ऑपरेटिंग सिस्टम जो की एंड्रॉयड 14 वर्ज़न बेस्ड है दिया गया है ।

vivo y200e 5g Storage

स्टॉरिज और स्पेस के लिए 1 TB तक का इक्स्पेन्डबल मेमोरी स्पेस जिसे आप microsd का उपयोग करके स्पेस बादः सकते है, बेस वर्ज़न मोडेल 6 GB Ram + 128 GB इन्टर्नल स्टॉरिज और टॉप मोडेल 8 GB Ram + 256 GB इन्टर्नल स्टॉरिज वाले दो वरियंटस मिलते है । इसमे आप 8 Gb तक रेम इक्स्टेन्ड भी कर सकते है मतलब 8 + 8 = 16 तक ।

vivo y200e 5g battery backup

5000 MAh की बड़ी सी जानदार बैटरी लिथीअम पॉलीमर नॉन रेमोवबल मिलती है USB Type C केबल के साथ 44 वाट का लॉंग लैस्टिंग चार्जिंग वाला फ्लैश चार्जर साथ मे आता है केवल एकबार चार्ज करने पर 16.6 घंटे का अनलाइन streaming और 29.6 घंटे का कॉल डुरैशन चल सकता है ।

vivo y200e 5g AnTuTu Score

इसमे आपको CPU स्कोर 144339 का और GPU स्कोर 73995 का मिलता है और vivo y200e 5g AnTuTu Score ओवरॉल बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो इसमे 417839 स्कोर मिलता है ।

vivo y200e 5g price in india

vivo y200e 5g price in india
vivo y200e 5g price in India

कई सेन्सर के साथ 5G और 4G कानेक्टिविटी देखने को मिलती है , bokeh कैमरा फ्लिकर सेन्सर और IP54 का वाटर और डस्ट रीज़िस्टन्ट दिया गया है जो की काफी हद तक पर्टेक्शन देता है।

vivo y200e 5g price in india की बात करे तो बेस मोडेल 6 GB Ram + 128 GB इन्टर्नल स्टॉरिज की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये रखी गई है जबकि टॉप मोडेल 8 GB Ram + 256 GB इन्टर्नल स्टॉरिज वाले वेरिन्ट की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है।

इसमे दो कलर चॉइसस देखने को मिलते है जिसमे Saffron Delight और Black Diamond जेसे दो options मिलते है ।

डिस्काउंट लेने के लिए आपके पास Axis Bank क्रेडिट कार्ड या HDFC Bank क्रेडिट कार्ड होन चाहिए जिस से आपको 1500 रुपये तक का डिस्काउंट Flipkart पर मिल सकता है दोस्तों । आप इसे मात्र 3500 रुपये के No Cost Emi के साथ भी खरीद सकते है ।

यह भी पढे :

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे मेने vivo y200e 5g price in India और स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारें में बात की है यह स्मार्टफोन ओवरॉल अच्छा है जानकारी अछि लगे तो शेयर जरूर कीजिएगा दोस्तों और कमेन्ट सेक्शन में अपना फीडबैक भी जरूर दे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top