vivo t3 5g smartphone price in india, हैलो दोस्तों वेसे तो रोज भारतीय मार्केटों में कितने सारे अच्छे स्मार्टफोनस लॉन्च होते है पर बहोत कम एसे फोन्स होते है जो की प्रीमियम लुक और एकदम लो बजट के साथ आते है और इसके लिए जानी जाने वाली वीवो कॉम्पनी ने हाल ही में अपना नया 5g स्मार्टफोन लॉन्च किया है ।
इस स्मार्टफोन के फीचर्स तो लाजवाब है ही पर इसका लुक और डिजाइन काफी प्रीमियम और आकर्षक है तो चलिए जानते है price, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारें में ।
vivo t3 5g smartphone Specifications
इस स्मार्टफोन मै वीवो ने MEDIATEK DIMENSITY 7200 5G प्रोसेसर दिया है जो की काफी स्मूद यूजर experience देता है SONY IMX एडवांस्ड सेन्सर के साथ dual कैमरा सेटअप मिल जाता है । Ultra स्टैबल विडिओ रिकॉर्डिंग वह भी 4 K रेसोल्यूशन में मिल जाता है । इसका डिजाइन काफी यूनीक और प्रीमियम लुक वाला Ultra Slim Design क्रिस्टल टेक्सचर्स के साथ मिलता है और इसका CRYSTAL FLAKE कलर वेरीअन्ट काफी प्रीमियम लुक देता है ।
camera setup
इसमे आपको लैटस्ट टेक्नॉलजी वाले हाइ एडवांस्ड ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे प्राइमेरी या मैन कैमरा 50 मेगापिक्सेलस के वाइड ऐंगल और IMX SONY सेन्सर के साथ दिया गया है सेकन्डेरी कैमरा 2 मेगापिक्सेलस का डेप्थ इन कैमरा फीचर्स के साथ है CMOS इमेज सेन्सर और IMX 882 सेन्सर जो की नाइट फोटोग्राफी और स्टैबल क्लेयर इमागेस देते है ।
फ्रन्ट कैमरा या सेल्फ़ी के लिए इसमे 16 मेगापिक्सेलस का वाइड ऐंगल कैमरा 1920 X 1080 इमेज रेसोल्यूशन के साथ दिया गया है और आपको तो पता ही है वीवो के सेल्फ़ी कमेरस काफी शानदार होते है ।
इसमे HDR Mode, DIGITALZOOM, Continuous Shooting, के साथ साथ 3840 X 2160 यानि 4K विडिओ रिकॉर्डिंग जेसे प्रीमियम फीचर्स मिल जाते है ।
display quality
डिस्प्ले की बात करें तो इसमे 6.67 inches Fully HD+ AMOLED डिस्प्ले जो की अल्ट्र क्लेयर विज़न दि गई है 1800 निट्स तक की पीक ब्राइट्निस पंच होल और इन डिस्प्ले फिंगगर्प्रिन्ट स्कैनिंग के साथ दी गई है ।
395 Ppi पिक्सेल डेन्सिटी के साथ यह डिस्प्ले बेहतर विसयूलस और 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है 2400 X 1800 पीक्सेल्स का रेसोल्यूशन और IP54 का वाटर प्रूफिंग डस्ट रीज़िस्टन्स दिया गया है ।
processor
FUNTOUCH OS 14 के साथ Mediatek Dimensity 7200 4nm चिपसेट 5G प्रोसेसर के साथ दल गया है जोकी बेहतर और फास्ट गेमिंग यूजर इक्स्पीरीअन्स दे सकता है , 2.8 Ghz का Octa Core एंड्रॉयड 14 वर्ज़न के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मिलता है ।
इसमे आपको दोनों 5G और 4G कानेक्टिविटी और ब्लूटूथ 5.3 वर्ज़न wifi 5 जेसे फीचर्स मिल जाएंगे ।
storage
स्टॉरिज स्पेस की बात करें तो इसमे आपको दो वेरीअन्ट मोडेलस मिलते है जो की बेस मोडेल 8 GB + 128 GB इन्टर्नल स्टॉरिज और टॉप मोडेल 8 GB + 256 GB इन्टर्नल स्टॉरिज के साथ मिलेगा ।
इसमे आपको 2 कलर चॉइसेस Crystal Flake और Cosmic Blue मिल जाते है और दोनों ही काफी प्रीमियम लुक वाले लगते है ।
battery backup
वीवो के इस 5G स्मार्टफोन में आपको 5000 Mah की दमदार- जानदार बड़ी सी बैटरी वह भी लिथीअम आइआन नॉन रिमोवबल फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल जाती है USB TYPE C केबल और क्विक चार्जिंग वाला 44 वाट का अल्ट्र फास्ट चार्जर साथ में आता है ।
कॉम्पनी का दावा है की केवल एक बार चार्ज करने पर आप 9.89 घंटे का इंस्टाग्राम सकरोलिंग, 17.37 घंटे का यूट्यूब स्ट्रीमिंग और 6.37 घंटे का अनलाइन गेमिंग कर सकते है ।
vivo t3 5g launch date in india
यह फोन लॉन्च होते ही तहलका मचा रहा है मार्केट में, launch date in india की बात करें तो यह स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुआ है जो की March 21 2024 को लॉन्च किया गया था ।
vivo t3 5g price in india
तो अब बात करते है मैन मुद्दे की अगर आपको भी इस स्मार्टफोन के फीचर्स अछे लगे और इसे खरीदना चाहते है तो इसके लीये आपको अनलाइन पलटेफॉर्म पर सस्ते में मिल जाएगा .
flipkart पर आपको 13 % तक का डिस्काउंट मिल रहा है इस स्मार्टफोन पे जिसमे 8 GB + 128 GB इन्टर्नल स्टॉरिज की कीमत 19,999 रुपये कर दी गई है और टॉप मोडेल 8 GB + 256 GB इन्टर्नल स्टॉरिज की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है ।
अगर आपके पास ऐक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपको और 5 % तक का डिस्काउंट मिल सकता है और अगर आप पुराने किसी फोन को एक्सचेंज में दे कर खरीदना चाहते है तो यह स्मार्टफोन केवल 15000 रुपये तक मिल जाएगा दोस्तों ।
Also Read :
तो दोस्तों मेने इस आर्टिकल में vivo t3 5g Mobile price in india, उसके फीचर्स और रिव्यू दिया है जानकारी अछि लगे तो अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करना और कमेन्ट सेक्शन में अपना फीडबैक या कोई भी रिलेटेड प्रश्न जरूर करें ।